SSC CHSL (10+2) भर्ती 2024 Staff Selection Commission Recruitment 2024 स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC द्वारा Combined Higher Secondary Level (10+2) अंतर्गत लोअर डिविज़नल क्लर्क असिस्टेंट तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3712 Lower Divisional Clerk Bharti 2024 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ SSC CHSL Online Apply 2024 हो चुकी है। कक्षा 12वीं पास समस्त भारतीय नागरिक आवेदन की अंतिम दिनांक से पहले फॉर्म भरें। इससे संबंधित सभी जानकारी निचे दी गई है साथ ही नोटिफिकेशन डाउनलोड करके एक बार जरूर पढ़ें ऑनलाइन लिंक एक्टिव है
SSC CHSL (10+2) भर्ती 2024 विभाग का नाम Staff Selection Commission (SSC) परीक्षा विभाग का नाम Staff Selection Commission (SSC) पद का नाम डाटा एंट्री ऑपरेटर, LDC, JSA पदों की संख्या 3712 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन जॉब लेवल केन्द्रीय लेवल नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी नौकरी स्थान इंडिया कौन अप्लाई कर सकता है? भारतीय नागरिक ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)
➤ आवेदन करने की प्रारंभिक दिनांक 08 अप्रैल 2024 ➤ आवेदन करने की अंतिम दिनांक 07 मई 2024 ➤ ऑनलाइन फॉर्म सुधार दिनांक 10 से 11 मई 2024 ➤ कंप्यूटर आधारित CBT परीक्षा Tier-I जून-जुलाई 2024 ➤ कंप्यूटर आधारित CBT परीक्षा Tier-II बाद में सूचित किया जायेगा
आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 18 वर्ष 27 वर्ष
आयु की गणना 01/08/2024 के अनुसार की जाएगी।
आरक्षित वर्ग जैसे- SC/ST को 5 वर्ष तथा OBC को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट रहेगी।
वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी लोअर डिविज़नल क्लर्क/अस्सिटेंट (JSA) 19,900/-रु. से 63,200/-रु. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 25,500/-रु. से 81,100/-रु. डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-A 25,500/-रु. से 81,100/-रु.
आवेदन फीस (Application Fees)
GEN/OBC SC/ST/सभी महिला 100/- रुपये निःशुल्क
पद डिटेल (Vacancy)
पद का नाम पद संख्या Lower Divisional Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) — Data Entry Operator/Data Entry Operator Grade “A” — कुल पद 3712
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पद नाम शैक्षणिक योग्यता लोअर डिविज़नल क्लर्क (LDC)/ अस्सिटेंट (JSA) आवेदक को किसी भी विषय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO/DEO “A”) आवेदक को गणित विषय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
अप्लाई कैसे करें?
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
कंप्यूटर आधारित (CBT) परीक्षा Tier-I का आयोजन होगा।
Tier-I परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा जिसमें पास अभ्यर्थी ही
Tier-II (CBT) परीक्षा के लिए पात्र होंगें।
उसके बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) एवं LDC/JSA के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन होगा। [कौशल परीक्षा की जानकारी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देखें]
Tier-I परीक्षा पैटर्न
विषय प्रश्न संख्या अंक English Language 25 50 General Intelligence 25 50 Quantitative Aptitude 25 50 General Awareness 25 50
नोट- समय 60 मिनट का होगा।
Tier-II परीक्षा पैटर्न
Notice