Class 12th Rajasthan Board Result Declared 2024 कक्षा 12वीं राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट विज्ञान, वाणिज्य और कला (science, commerce and arts) स्ट्रीम के जारी हो चुके हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर डालना होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। साथ ही टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 04 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गई थी।

महत्वपूर्ण तिथि
परीक्षा की तारीख29 फरवरी से 04 अप्रैल 2024
रिजल्ट की तारीख20 मई 2024
महत्वपूर्ण लिंक
Varishtha Upadhayay Result 2024यहाँ से चेक करें
आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in

2024 में राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसा रहा?

विज्ञान 
छात्रों का रिजल्ट 97.73 प्रतिशत रहा छात्राओं का रिजल्ट 98.90 प्रतिशत रहाकुल – 97.93 प्रतिशत
आर्ट्स
छात्रों का रिजल्ट 95.80 प्रतिशतछात्राओं का रिजल्ट 97.86 प्रतिशतकुल – 96.88 प्रतिशत
कॉमर्स
छात्रों का 98.66 प्रतिशतछात्राओं का 99.51 प्रतिशतकुल 98.95 प्रतिशत

इस प्रकार दी जाएगी (Grade)

पिछले सालों के आंकड़े

सालकुल छात्रकुल पास प्रतिशतलड़कियों का प्रतिशतलड़कों का प्रतिशत
202287784982.8984.3881.62
2021115220180.6381.4179.99
202011,79,83080.63821578.99

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

स्टेप 1- सबसे पहले ऊपर दिए गए लिकं पर क्लिक करें या फिर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद होमपेज पर “न्यूज अपडेट” सेक्शन में, “आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब आप लॉगिन पेज पर पहुँच जाएंगे।

स्टेप 4- लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- लॉगिन डिटेल्स सही होने पर आपका रिजल्ट जारी हो जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।