अग्निवीर नौसेना SSR & MR ऑनलाइन आवेदन शुरू | Agniveer Navy Online Apply 2024


भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी कर दी गई है (MR और SSR पदों के लिए)। भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR और MR) 02/2024 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो चुका है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है, ऑनलाइन लिंक सक्रिय है, आवेदन करें।

भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR & MR) 02/2024 बैच भर्ती
विभाग का नामभारतीय नौसेना (Indian Navy)
पद का नामअग्निवीर नेवी SSR & MR
पदों की संख्यादर्शाया नहीं गया है
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कौन अप्लाई कर सकता है?भारतीय नागरिक
अग्निवीर SSR इंफॉर्मेशन बुलेटिनयहाँ से प्राप्त करें

अग्निवीर MR इंफॉर्मेशन बुलेटिन

अग्निवीर SSR इंफॉर्मेशन बुलेटिन

महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates) अग्निवीर नौसेना SSR & MR

✔ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक दिनांक13 मई 2024
✔ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक27 मई 2024

आयु सीमा (Age Limit) अग्निवीर नौसेना SSR & MR

न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
साढ़े 17 वर्ष21 वर्ष

वेतन (Salary) अग्निवीर नौसेना SSR & MR

वर्षप्रतिमाह सैलरी
प्रथम वर्ष30000/- रु.
द्वितीय वर्ष33000/- रु.
तृतीय वर्ष36500/- रु.
चतुर्थ वर्ष40000/- रु.

फिजिकल डिटेल्स (Physical) अग्निवीर नौसेना SSR & MR

फिजिकल नामपुरुषमहिला
1.6 किलोमीटर दौड़6 मिनट 30 सेकंड8 मिनट
उठक बैठक2015
पुश-अप1210
शिट-अप (घुटने मोड़कर)1510
ऊंचाई (Height)157 सेमी.152 सेमी.

पद डिटेल (Vacancy) अग्निवीर नौसेना SSR & MR

पद नामपद संख्या
अग्निवीर नौसेना (MR)
अग्निवीर नौसेना (SSR)
कुल पद300 से अधिक पद

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

पद नामशैक्षणिक योग्यता
भारतीय नौसेना (MR)आवेदक को कक्षा 10वीं 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
भारतीय नौसेना (SSR)आवेदक को गणित और भौतिक विषय के साथ कक्षा 12वीं 50% अंकों से पास होना चाहिए।

अप्लाई कैसे करें? (How To Apply?) अग्निवीर नौसेना SSR & MR

ऑनलाइन लिंकआधिकारिक वेबसाइट
आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगाagniveernavy.cdac.in

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

  • ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से ही भरें ( ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – agniveernavy.cdac.in )
  • पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो (जो 24 अप्रैल से पहले नहीं लिया गया हो) 10kb से 50kb के बीच का होना चाहिए। उम्मीदवार को अपने सीने के सामने स्लेट पकड़े हुए फोटो खिंचवाना चाहिए, जिसमें अभ्यर्थी का पूरा नाम और फोटो की तारीख सफेद चाक से लिखी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

अग्निवीर (SSR & MR) 02/2024 बैच की चयन दो चरणों में होगी [प्रथम चरण] शॉर्टलिस्टिंग (कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा- INET) [द्वितीय चरण] PFT लिखित परीक्षा तथा भर्ती चिकित्सा परीक्षा

प्रथम चरण [शार्टलिस्टिंग]

  • उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा ‘INET’ आयोजित की जाएगी। शॉर्टलिस्टिंग लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी।

कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
(क) प्रश्नपत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न के 100 अंक होंगें।
(ख) प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार का होगा।

द्वितीय चरण 

  • द्वितीय चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा ‘INET’ द्वारा शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थी को दूसरे चरण [फिजिकल PFT, लिखित परीक्षा और भर्ती चिकित्सा परीक्षा]) के लिए बुलावा पत्र जारी किये जायेंगे। शारीरिक दक्षता जाँच (PFT) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

चयन सूची 👉 चयन सूची दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।