भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी कर दी गई है (MR और SSR पदों के लिए)। भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR और MR) 02/2024 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो चुका है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है, ऑनलाइन लिंक सक्रिय है, आवेदन करें।
भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR & MR) 02/2024 बैच भर्ती
ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से ही भरें ( ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – agniveernavy.cdac.in )
पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो (जो 24 अप्रैल से पहले नहीं लिया गया हो) 10kb से 50kb के बीच का होना चाहिए। उम्मीदवार को अपने सीने के सामने स्लेट पकड़े हुए फोटो खिंचवाना चाहिए, जिसमें अभ्यर्थी का पूरा नाम और फोटो की तारीख सफेद चाक से लिखी होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
अग्निवीर (SSR & MR) 02/2024 बैच की चयन दो चरणों में होगी [प्रथम चरण] शॉर्टलिस्टिंग (कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा- INET) [द्वितीय चरण] PFT लिखित परीक्षा तथा भर्ती चिकित्सा परीक्षा
प्रथम चरण [शार्टलिस्टिंग]
उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा ‘INET’ आयोजित की जाएगी। शॉर्टलिस्टिंग लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी।
कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (क) प्रश्नपत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न के 100 अंक होंगें। (ख) प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार का होगा।
द्वितीय चरण
द्वितीय चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा ‘INET’ द्वारा शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थी को दूसरे चरण [फिजिकल PFT, लिखित परीक्षा और भर्ती चिकित्सा परीक्षा]) के लिए बुलावा पत्र जारी किये जायेंगे। शारीरिक दक्षता जाँच (PFT) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
चयन सूची 👉 चयन सूची दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।