अग्निपथ योजना 2024 (Agnipath Yojana)

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana)- भारत सरकार ने हमारे देश के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) की शुरुआत की है। अग्निपथ योजना के तहत अब से जो भी युवा भारत की सेनाओं में भर्ती होंगे, उन्हें अग्निवीर (Agniveer) कहा जाएगा। अगर आप भी राष्ट्र की सेवा करने के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं और देश का अग्निवीर कहलाना चाहते हैं, तो यह अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) आपके लिए है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अग्निपथ योजना 2024 (Agnipath Yojana 2024) की पूरी जानकारी देंगे और इस योजना के बारे में बताएंगे कि कैसे आप अग्निवीर बनकर सम्मानजनक करियर बना सकते हैं।

न्यू अपडेट

अग्निपथ योजना 2024 के तहत भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में भर्ती प्रक्रिया 24 जून, 2024 शुरू।

अग्निपथ योजना 2024के तहत भारतीय थल सेना (Indian Army) और भारतीय नौसेना (Indian Navy) में भर्ती प्रक्रिया 01 जुलाई, 2024 से शुरू हो गई है।

अग्निपथ योजना 2024 (Agnipath Yojana 2024)

रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार ने 14 जून, 2024 को मंजूरी दी। अब भारत की तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) में भर्ती अग्निपथ भर्ती योजना के तहत ही होंगी। हम आपको बताएंगे कि अग्निपथ योजना क्या है? इसके साथ ही हम आपको अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया, अग्निपथ योजना फॉर्म, अग्निपथ योजना योग्यता, अग्निपथ योजना के लाभ, अग्निपथ योजना salary आदि के बारे में भी बताएंगे। अग्निपथ योजना क्या है हिंदी में (Agneepath Yojana in Hindi) जानकारी या Agneepath Yojana details in Hindi के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

अग्निपथ योजना 2024जरूरी तारीखें

अग्निपथ योजना फॉर्म date, agnipath yojana online apply date, अग्निपथ योजना 2024 last date, अग्निपथ योजना 2024 exam date, आदि सभी जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनी टेबल को देखें।

इंडियन आर्मी (Indian Army)
कार्यक्रमतारीखें
नोटिफिकेशन की तारीख20 जून 2024
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख1 जुलाई 2024
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीखअगस्त 2024
परीक्षा की तारीख (पहला बैच)16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक
रिपोर्ट करने की तारीखदिसंबर 2024
परीक्षा की तारीख (दूसरा बैच)जनवरी 2024
रिपोर्ट करने की तारीखफरवरी 2024
इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force)
कार्यक्रमतारीखें
नोटिफिकेशन की तारीख20 जून 2024
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख24 जून 2024
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख5 जुलाई 2024
परीक्षा की तारीख24 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक
कॉल लेटर की तारीख10 अगस्त, 2024
मेडिकल की तारीख29 अगस्त से 8 नवंबर 2024 तक
सिलेक्शन लिस्ट1 दिसंबर
इंडियन नेवी (Indian Navy)
कार्यक्रमतारीखें
नोटिफिकेशन की तारीख25 जून 2024
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख1 जुलाई 2024
डिटेल्ड नोटिफिकेशन की तारीख9 जुलाई 2024
आवेदन की पहली तारीख15 जुलाई 2024
आवेदन की आखिरी तारीख30 जुलाई 2024
परीक्षा की तारीखअक्टूबर 2024
मेडिकल और ज्वाइनिंग की तारीखनवंबर 2024

नोटिफिकेशन, ब्रॉशर और बुकलेट

अग्निपथ योजना 2024 नोटिफिकेशनयहाँ से प्राप्त करें
अग्निपथ योजना 2024 ब्रॉशरयहाँ से प्राप्त करें
अग्निपथ योजना 2024 बुकलेटयहाँ से प्राप्त करें

महत्त्वपूर्ण लिंक

थल सेना अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024यहाँ से करें
नौसेना अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024यहाँ से करें
वायु सेना अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2024यहाँ से करें

अग्निपथ योजना योग्यता मापदंड 2024

उम्मीदवारों को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले भारतीय सेनाओं द्वारा जारी किए गए योग्यता मापदंडों को जांचना होगा। अग्निपथ योजना योग्यता मापदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। अग्निपथ योजना योग्यता मापदंड 2024 की जानकारी नीचे से पढ़ें।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार को 10+2 पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गई है।

नोट- योग्यता मापदंड की अधिक जानकारी तीनों सेनाओं की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंइंडियन एयरफोर्स कैसे ज्वाइन करें?
ये भी पढ़ेंइंडियन नेवी में कैसे जाएं?
ये भी पढ़ेंपुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें?

अग्निपथ योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2024

भारतीय वायु सेना के लिए अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन (Agneepath Yojana Registration) 24 जून, 2024 से शुरू कर दी गए हैं और भारतीय थल सेना तथा भारतीय नौसेना के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई, 2024 से शुरू होंगे। उम्मीदवार तीनों सेनाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अग्निपथ योजना भर्ती प्रक्रिया 2024 में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको बता दें कि तीनों सेनाओं की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन अलग-अलग होंगे।

अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया 2024

अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया पूरी तरह से केंद्रीकृत और पारदर्शी चयन प्रक्रिया है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए देश के युवाओं की भर्ती साल में दो बार की जाएगी। अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया 6-6 महीने के अंतराल में होगी। अग्निवीरों का कार्यकाल कुल 4 साल का होगा। कार्यकाल समाप्त होने पर 25% अग्निवीरों को वापस सेना में भर्ती किया जायेगा। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होगा। अग्निवीर के लिए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।

अग्निपथ योजना वेतन 2024

पहला साल का पैकेजरु. 4.76/- लाख
चौथे साल का पैकेजरु. 6.92/- लाख

अग्निपथ योजना 2024 के लाभ

  • जोखिम और कठिनाई के आधार पर अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।
  • चार साल के कार्यकाल के बाद लगभग 11.71 लाख रुपये की राशि मिलेगी, जो आयकर से मुक्त होगी।
  • मृत्यु पर और अपंगता की स्थिति में मुआवजा दिया जायेगा।

अग्निपथ योजना क्या है?

अग्निपथ योजना भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई एक नयी योजना है। इस योजना के तहत 100% में से 75% सैनिकों को महज 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा और 25% सैनिकों को ही अगले 15 वर्षों के लिए दोबारा देश की सेवा का मौका दिया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत जो युवा भारत की सेना में भर्ती होंगे, उन सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निवीर बनने के लिए हर भारतीय युवा आवेदन कर सकता है, बशर्ते उसे अग्निपथ योजना के तहत जारी की गई सभी योग्यता मापदंडों को पूरा करना होगा। अग्निपथ स्कीम का लाभ महिला और पुरुष दोनों ही उठा सकते हैं।

भारत की सेनाएं

भारतीय सशस्त्र सेनामुख्य वेबसाइट
भारतीय थल सेनाjoinindianarmy.nic.in
भारतीय नौसेनाjoinindiannavy.gov.in
भातीय वायुसेनाcareerindianairforce.cdac.in । indianairforce.nic.in/agniveer

अग्निपथ योजना से जुड़े कुछ सवाल (FAQ’s)

People also ask

प्रश्न- अग्निपथ योजना क्या है स्पष्ट कीजिए?

उत्तरः अग्निपथ योजना भारत की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए लायी गई एक नयी स्कीम है, जिसे भारत सरकार ने 14 जून, 2024से लागू किया है।

प्रश्न- अग्निपथ योजना में आवेदन कैसे करें?

उत्तरः अग्निपथ योजना के तहत आवेदन करने के लिए जल, थल और वायु सेना की मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा।

प्रश्न- अग्निपथ भर्ती योजना क्या है?

उत्तरः अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सैनिकों का कार्यकाल कुल चार का होगा।

प्रश्न- क्या महिलाएं भी अग्निपथ योजना के लिए पात्र हैं?

उत्तरः हाँ, इस योजना में 17.5 से 23 वर्ष की आयु के पुरुषों और महिलाओं दोनों उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

अग्निपथ योजना या अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट- www.mygov.in/campaigns/agniveer